Call Of Duty Mobile Facts 2023: कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाईल दुनिया के प्रसिद्ध मोबाईल गेमों में से एक है. इस गेम को रिलीज हुए तीन साल पूरे होने वाले हैं लेकिन फिर भी इस गेम ने प्लेयर्स के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बनाई हुई है जिसे कोई दूसरा गेम नहीं ले सकता है.
अगर आपको कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाईल बेहद पसंद है तो ये लेख आपके लिए खास होने वाला है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Call Of Duty Mobile Facts बताने वाले हैं.
Call Of Duty Mobile Facts 2023
1. Codm (कॉड मोबाईल) का पूरा नाम Call Of Duty Mobile (कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाईल) है. ये एक Free To Play, Shooting (शूटिंग) गेम है जिसे Unity (यूनिटी) इंजन पर बनाया गया है.
2. Call Of Duty Mobile (कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाईल) गेम को Tencent की सहायक कंपनी TiMi Studio Group ने डेवलप किया है.गेम को अमेरिकी कंपनी Activision (एक्टिविज़न) ने वर्ल्डवाइड पब्लिश किया है.
3 . Call Of Duty Mobile (कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाईल) को 1 अक्टूबर 2019 को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया गया था.
4. गेम ने रिलीज के पहले महीने में ही 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड पूरे कर लिए थे.
5. गेम ने रिलीज के पहले महीने में ही 54 million US Dollars की कमाई की है.
6. कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल के पहले साल में ही 480 million US Dollars से अधिक की कमाई की है.
Call Of Duty Mobile Facts 2023: Comparison With Other Games
1. कॉड मोबाईल गेम में Multiplayer, Battle Royal और Zombie मोड है, लेकिन प्लेयर ज्यादातर Multiplayer मोड खेलना पसंद करते हैं.
2. Call Of Duty के अन्य टाइटल्स की तरह मोबाईल गेमिंग की दुनिया में कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाईल मल्टीप्लेयर मोड का बेताज बादशाह है,अब तक इस गेम को अन्य कोई भी गेम मल्टीप्लेयर मोड में टक्कर नहीं दे पाया है.
3. अन्य गेमों की तरह कॉल ऑफ ड्यूटी मोबइल Pay To Win नहीं है. legendary Gun (लेजेन्डरी गन) खरीदने पर डैमेज या फायर रेट नहीं बड़ाता है, किसी मैच को जीतने के लिए असल में इन गेम स्किल की जरूरत होती है.
4. सभी गेमों की तरह कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाईल में भी Battal Pass (बैटलपास) उपलब्ध है. प्रीमियम बैटलपास खरीदने के लिए COD POINTS (CP-इन गेम करेंसी) की जरूरत होती है. एक बार प्रीमियम बैटलपास को खरीदने के बाद अगले सीजन का बैटलपास खरीदने के लिए CP की जरूरत नहीं होती है क्योंकि प्रीमियम बैटलपास की Tier में ही CP मिलती है. जबकि अन्य गेमों में ऐसा नहीं होता है.
Call Of Duty Mobile E-sport Fact (कॉल ऑफ ड्यूटी मोबईल ई-सपोर्ट्स टूर्नामेंट फैक्ट)
1. अब तक कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाईल की दुनिया में सबसे बड़ा ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट Call of Duty: Mobile World Championship 2021 रहा है. इस टूर्नामेंट का प्राइस पूल 2 मिलियन डॉलर (1 मिलियन डॉलर वेस्ट और 1 मिलियन डॉलर ईस्ट कंट्री टीम) था. इस मुकाबले का वेस्टर्न फाइनल Tribe Gaming और ईस्टर्न फाइनल Blacklist International रही है. ट्राइब गेमिंग और ब्लैकलिस्ट इंटरनेशनल दोनों ने ही 300,000 डॉलर पर कब्जा किया है.
2. 2 मिलियन डॉलर के साथ एक बार फिर से कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाईल की चैंपियनशिप का आगाज हो चुका है जिसे Call of Duty: Mobile World Championship returns for 2022 नाम दिया गया है.
Call Of Duty Mobile Game Facts
1. कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल के Graphics (ग्राफिक्स) अन्य मोबाईल गेम की तुलना में बहुत ज्यादा Realistic (वास्तविक) हैं. गेम में फिज़िक्स के नियमों का पालन होते हुए दिखता है.
2. इस गेम में अन्य शूटिंग गेमों से ज्यादा एक्शन है, गेम में मिलिट्री एनवायरमेंट देखने को मलता है. कैरेक्टर स्किन अन्य गेमों की तरह Civilians (सिविलियन) न होकर Soldier Skin में होते हैं.गेम में पहला epic camo एक असॉल्ट राइफल का था जो AK-47 – Red action था.
3. Overkill (ओवरकिल) पर्क एक ऐसा पर्क है जिसे टेस्ट सर्वर में जोड़ा गया था लेकिन डेवलपर्स ने इसे कभी गेम में रिलीज नहीं किया. इस पर्क की खासियत ये है कि प्लेयर्स सेकेंडरी वेपन के स्लॉट में भी प्राइमरी वेपन को इक्विप कर सकते हैं.
4. गेम की शुरुआती दिनों में Machine Gun (मशीन गन) का नाम Scythe था, लेकिन बाद में डेवलपर्स ने ईसे बदलकर डेथ मशीन कर दिया था.
5. गेम के शुरुआती दिनों गंस में Vertical recoil (वर्टिकल रेकॉइल) था लेकिन Horizontal Recoile (हॉरिजॉन्टल रेकॉइल) नहीं था. कुछ सीजन अपडेट्स बाद डेवलपर्स ने गेम में हॉरिजॉन्टल रेकॉइल जोड़ दिया था.
6. कैंडी क्रश के डेवलपर्स ने कॉड मोबाइल बनाने में मदद की है. दरअसल, साल 2014 में एक्टिविज़न ने कैंडी क्रश, किंग के डेवलपर्स हायर कर लिए थे. आखिरकार, कैंडी क्रश के डेवलपर्स को साल 2018 में कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल को डेवलप करने में अहम रोल निभाया है.
7. जो भी प्लेयर्स कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाईल को सीजन 1 से खेल रहे हैं उन्ही UID (यूजर आइडी) की शुरुआत 67 से होती है.
ALSO READ: Bobby Plays Net Worth, Real Name, Income, Family
Call Of Duty Mobile Facts 2023: Battel Royal
1. गेम में दौड़ते हुए भी गन को रीलोड किया जा सकता है.
2. आप पानी के अंदर रह कर भी शूटिंग कर सकते हैं.
3. ऊचाई से कूदने पर विंग शूट खुद ही खुल जाता है.
Call Of Duty Mobile Facts 2023: गेम ने जीते अवॉर्ड
अब तक कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाईल गेम को अवॉर्ड के इए 7 बार नॉमिनेट किया है जिसमें से यह गेम साल 2019 में “The Game Awards 2019” और 2020 में “16th British Academy Games Awards” का अवार्ड जीत चुका हैं.