हैलो दोस्तों, आज इस आर्टिकल में आपको Call Of Duty Warzone Mobile से जुड़े सभी प्रश्नों का जवाब मिलेंगे जैसे कि, What is Warzone Mobile, WZM क्या है ?, क्या Warzone Mobile पहला AAA mobile गेम है ? या फिर Warzone mobile 2GB,4GB, और 6GB ram वाले फोन में चलेगा या नहीं ? Warzone Mobile कैसे डाउनलोड करे ?, How To Download WZM ?
इन सभी प्रश्नों के जवाब आपको नीचे मिलने वाले हैं :-
Call Of Duty Warzone Mobile, WZM क्या है?
इंडिया में Pubg Mobile बैन होने के बाद उसके Alternative Battle Royale गेम्स की डिमांड बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है। इन सभी के बिच तेज़ी से Popular हो रहे गेम Call Of Duty Mobile के डेवलपर Activision की तरफ से बहुत ही अच्छी खबर आ रही है।
Activision Company अपने Popular Battle Royale गेम Call Of Duty Warzone को मोबाइल में लाना चाह रही है, हाल ही में Activision की ऑफिशियल वेबसाइट पर job listing देखने को मिली थी (जिसे हटा दिया गया है). यहाँ पर Activision ने एक Codeword भी रखा जिसका नाम WZM था, अब आप सोच रहे होंगे की WZM का मतबल क्या है तो आपको बता दें कि इसका मतलब है Warzone Mobile जहां
- W: war
- Z: zone
- M: mobile
इससे ये पता चलता है की Activision एक नए मोबाईल गेम पर काम कर रही है.
Call Of Duty Warzone Mobile, Call of Duty Franchise का एक नया गेम होने जा रहा है जो Free to play ( खेलने के लिए कोई चार्ज नहीं) मोबाइल गेम होगा, Warzone mobile, गेमिंग की दुनिया में अब तक का सबसे बेहतरीन Battle Royale मोबाईल गेम होने वाला है जिसे Activision कम्पनी की तरफ से लॉन्च किया जाने वाला है।
WZM में अभी लगातार काम चल रहा है जल्द ही आप लोग इस गेम को अपनी मोबाईल पर खेल पाएंगे।
Also Read: Call Of Duty Mobile Facts 2023
क्या Call Of Duty Warzone Mobile AAA गेम है?
क्या warzone mobile AAA गेम है ? इस प्रश्न का का जवाब है हां, Activision कंपनी दुनियां का सबसे पहला AAA मोबाईल गेम बनाने जा रही हैं, जिस पर लगातार काम चल रहा है और जल्द ही आप इस गेम को अपनी मोबाईल स्क्रीन में खेल पाएंगे।
Also Read : AAA गेम क्या है ?
Company Activision ने linkedin में WZM के लिए जॉब लिस्टिंग डाली थी जिसमें Job Title : Executive Producer, Features का था और इस जॉब लिस्टिंग में उन्होंने यह भी लिखा था कि उन्हें Executive Producer चाहिए और और वह खुद का कॉल ऑफ ड्यूटी फ्रेंचाइजी में एक नए AAA Mobile FPS का player experience तैयार कर रहे हैं।
When Call Of Duty Warzone Mobile Release, Warzone मोबाईल कब आएगा?
Warzone Mobile जल्द ही आने वाला है, इस बात का अनुमान आप नीचे दी गई Activision कम्पनी की जॉब लिस्टिंग से लगा सकते हैं, जिसमें यह भी लिखा है कि वह Warzone मोबाईल का अल्फा वर्जन बना रहें हैं.
Call Of Duty Warzone Mobile में बहुत पहले से ही काम शुरू हो चुका है, इस बात का थोड़ा सा सुराग एक स्ट्रीम में मिला जिसमे स्ट्रीम पर एक यूट्यूबर (Dan Alien) ने कॉल ऑफ ड्यूटी फ्रेंचाइजी के पॉपुलर कैरेक्टर “FARA” को प्ले करने वाली एक्ट्रेस Claudia Doumit से कुछ सवाल पूछ थे. ये स्ट्रीम 6 मई 2021 को Dan Alien Gaming YouTube Channel में की गई थी.
आप इसे सीधे नीचे दी गई Modern Warfare की Streamed video में भी देख सकते हैं जिसमें उन्होंने WZM की बात की है :
इसमें Claudia Doumit ने Warzone Mobile का जिक्र किया है, इस बात से यह पुष्टि तो होती है कि Warzone Mobile में बहुत पहले से काम चल रहा था और इस बात को और भी ज्यादा ठोस ऊपर दी गए Activision Company की job listing बना देती है।
Activision कम्पनी ने फिलहाल तो WZM की रिलीज डेट का कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है पर आपको अगले साल तक Call of Duty Warzone Mobile, प्लेस्टर में देखने को मिल सकता है।
Call Of Duty Warzone Mobile Release Date in India
Activision ने अबतक कॉल ऑफ ड्यूटी वॉरजोन मोबाईल (WZM) की रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया है.
आपको यह बता दें की WZM के Alpha Testing में बहुत पहले से काम चल रहा है इसके पूरा होते ही Beta Virson (बीटा वर्जन) पर काम शुरू हो जाएगा.
बीटा वर्जन के पूर्ण हो जाने पर इसे प्लेयर्स के लिए रिलीज़ कर दिया जाएगा (लिमिटेड प्लेयर्स और टाइमिंग के लिए). इसके बात इसकी कमियों को पूर्ण करके इसे ऑफीशियली रिलीज किया जाएगा.
बीटा वर्जन का डाउनलोड लिंक पाने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े – FB Page
Warzone मोबाईल का साइज कितना है? Warzone Mobile कितने GB का है?
Pc में Warzone का साइज 11.8 GB है, Call Of Duty Mobile का साइज 2.5 GB है तो Warzone Mobile का size लगभग 3GB से 5Gb के बीच में हो सकता है, इसके साइज का अंदाज़ा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि Warzone Mobile दुनिया का सबसे पहला AAA मोबाईल गेम बन रहा है इसमें आपको हाई ग्राफिक्स के साथ नए फीचर्स और बड़े मैप मिलने वाले हैं।
WZM पर लगभग पिछले साल से और डीटेलिंग से लगातार काम चल रहा है तो जाहिर सी बात है कि इसका साइज काफी बड़ा ही होने वाला है।
Warzone Mobile कैसे डाउनलोड करे ? How To Download WZM ?
Call of Duty Warzone Mobile, प्ले स्टोर में आएगा इसे आप सीधे वहीं से डाउनलोड कर सकते हैं और अगर यह ऐप किसी वेबसाइट में भी आता है तो सबसे पहले हम आपको वो link भी देने की कोशिश करेंगे।
क्या Warzone मोबाईल 3, 4 और 6GB के मोबाईल में चलेगा ?
COD Mobile का साइज 2 GB है, जिसे 3GB और 4GB RAM वाले स्मार्ट फोन्स में खेलने पर गेम में फ्रेम ड्रॉप, थोड़ा बहुत Lag देखने को मिलता है, Low end डिवाइस हीटअप होने लगती हैं.
Low End Devices पर WZM खेलने पर कुछ अटकने देखने को मिल सकती है क्योंकि Warzone Mobile (WZM) का साइज लगभग 3 से 4GB में होगा, गेम में हाई ग्राफिक्स होंगे, ऐसे में यह गेम उन मोबाइल पर ही चलेगा जिनमे अच्छे प्रोसेसर होंगे जो हेवी टास्किंग कर सके. तो संभवतः Low End Devices (नॉर्मल प्रोसेसर, कम रैम वाली डिवाइस) में Warzone Mobile खेलने पर थोड़ा बहुत फ़्रेम ड्रॉप और लैग का अनुभव होगा.
हालांकि, Activision, गेम को अच्छे से ऑप्टिमाइज करेगी जिससे इस गेम को लो एंड डिवाइस पर कम ग्राफिक्स और कम फ्रेम रेट में खेलने पर अच्छे से परफॉर्म करेगा.
Call Of Duty Warzone Mobile में क्या विशेषताएं (Features) हैं ?
Call Of Duty Warzone Mobile (WZM) की सबसे बड़ी खासियत तो यही है कि वह दुनिया का सबसे पहला AAA Mobile Game है।
अगर हम बात करें इसकी दूसरी खासियतों के बारे में तो वह होंगे इसके High Graphics और जिसके लिए यह गेम जाना जाने वाला है Battle Royal. साथ ही इसके बड़े Maps जिसमें 100 से 150 प्लेयर्स खेल पाएंगे और CODm से हटकर कुछ नए Characters भी देखने को मिलने वाले हैं।
Warzone Mobile (WZM) में क्या-क्या आने वाला है ? WZM leaks 2021
अगर आप सोच रहें है की Call of Duty Warzone Mobile में क्या-क्या आने वाला है तो आपको बता दें कि अब तक के Mobile FPS में सबसे बड़े Maps, Characters, Guns और भी बहुत कुछ आपको Battle Pass, Events और Rewards में देखने को मिलने वाला हैं।
Warzone Mobile Maps :
- Verdansk
- Rebirth Island
Warzone Mobile Character :
- Nikto
- Mara
Warzone Mobile Guns :
- Groza
- Mac 10
Warzone Mobile Vehicle :
- Tactical Rover
- Helicopter
Activision Company दूसरा Battle royale mode वाला गेम (WZM) क्यों बना रही है ?
Call of Duty Mobile में तो पहले से Battle royale मोड है तो Activision Company दूसरा Battle royale mode वाला गेम क्यों बना रही है ?
क्योंकि Call of Duty Mobile जो है वो अपने Multiplayer modes, TDM और दूसरे modes के लिए Popular है न की Battle royale mode के लिए।
Call of Duty Mobile को लोग शुरू में ज्यादा पसंद नहीं कर रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे जो updates आये उसमे काफी Improvement होता रहा, लेकिन हम Pubg Mobile के Battle royal के साथ Call Of Duty Mobile के Battle Royale की तुलना नहीं कर सकते थे।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए Activision Company अपना PC का Popular गेम Warzone जिसमें 80 Million+ Downloads पूरे हो चुके हैं और वह काफी पसंद किया जाने वाला गेम है इसी लिए Activision, Warzone का mobile version लाने वाला है जो सिर्फ Battle royale mode के लिए जाना जाने वाला है।