iQOO Neo 9 Pro Price and Specifications in India: iQoo Neo 9 Pro में है 120W का फ्लैश चार्ज

iQOO Neo 9 Pro Price and Specifications in India: Vivo iQOO इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro लॉन्च करने वाला है। इस फोन में ढेर सारी क्वालिटीज हैं अब चाहे वो इसका कैमरा हो, बैटरी हो या फिर इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर हो। अगर आप भी इस फोन की पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़िए।

iQOO Neo 9 Pro Price and Specifications in India

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे iQOO के iQOO Neo 9 Pro की क्वालिटीज के बारे में कि इसका प्रोसेसर, रैम- रोम, कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी कैसी है और इस स्मार्टफोन की इंडिया में लॉन्च डेट के साथ-साथ इसकी कीमत के बारे में भी बताएंगे।

Also Read: Oppo Reno 11 Pro 5G Specifications in Hindi

iQOO Neo 9 Pro में है 120W का फ्लैश चार्ज: iQOO Neo 9 Pro Specification and Key Features

iQOO Neo 9 Pro Specification and Key Features
iQOO Neo 9 Pro Specification and Key Features

DISPLAY

190 ग्राम के iQOO Neo 9 Pro में आपको 6.78 इंच की बड़ी बैजल लैस पंच होल LPTO AMOLED Display मिलती है। जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। ब्रैंड ने कहा है कि स्क्रीन से बॉडी का रेश्यो 93.43% है।

RAM & ROM

इस डिवाइस की रैम और रोम की बात करें तो इसमें आपको 4 वेरियंट्स देखने को मिलते हैं:

  • 12 GB RAM | 256 GB ROM
  • 12 GB RAM | 512 GB ROM
  • 16 GB RAM | 512 GB ROM
  • 16 GB RAM | 1 TB ROM

PROCESSOR

प्रोसेसर में आपको Octa Core 3.2GHz के साथ Snapdragon 8 Gen 2 का चिपसेट देखने को मिलने वाला है।

CAMERA

Back Camera/ Rear Camera: इसमें आपको Dual Camera सेटअप मिलेगा 50 MP वाइड एंगल का प्राइमरी कैमरा जिसमें 20x का डिजिटल जूम देखने को मिलता है और दूसरा 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। रियर कैमरे से 4k UHD में 30 fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसी के साथ इसमें LED Flash सपोर्ट मिलने वाला है।

Front Camera/ Selfie Camera: फ्रंट में आपको 16 MP का वाइड एंगल लेंस मिलने वाला है। ये कैमरा 1080p में 30 fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

BATTERY

इस फोन में 5160 mAh की Li-Polymer नॉन रिमूवेबल बैटरी आती है और ये फोन फ्लैश चार्ज सपोर्ट करता है। इसी के साथ 120W का Type-C चार्जर आता है जो फोन को सिर्फ 9 मिनट में 40% चार्ज कर देता है।

NETWORK/ CONNECTIVITY

इस स्मार्टफोन के SIM 1 और SIM 2 दोनों में आपको 5G सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।

LAUNCH DATE IN INDIA

iQoo Neo 9 Pro भारत में 22 February 2024 को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। iQoo ने मंगलवार 16 जनवरी 2024 को अपनी नई सीरीज Neo 9 को लॉन्च करने की खबर दी थी।

PRICE IN INDIA

अबतक iQoo Neo 9 Pro की कीमत को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है, पर हमारे सूत्रों के अनुसार भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹35,999 बताई जा रही है।

Bhaskar Kathet

Leave a Comment