हैलो दोस्तों, आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे WhatsApp 5 New Secret Tricks, व्हाट्सएप की पाँच सीक्रेट टिप्स। WhatsApp की 5 ऐसी नई Tips और Tricks, जो आपके WhatsApp को बनाएगी औरों के आम WhatsApp से Advance और Unique.
WhatsApp 5 New Secret Tricks, व्हाट्सएप की पाँच सीक्रेट टिप्स
Images को Send करने के लिए उस Image को Download करना पड़ता है जिसमें आपका Data और Space दोनों ही कम हो जाते हैं साथ ही उस Image के डाउनलोड होने में आपका समय भी बर्बाद होता है।
तो आज हम आपको इस मिशन में Images को बिना Download किए Send करने का नया तरीका तो बताने ही वाले हैं साथ ही हम आपको Status को पढ़ने के लिए उसे Press करे रखना पड़ता है तो आज हम आपको इसका भी नया तरीका बताने वाले हैं जिसके बाद आपको इसे Press करे रखना नहीं पड़ेगा।
WhatsApp 5 New Secret Tricks जो शायद आप नहीं जानते होंगे, आपको जानकर खुशी होगी कि हम इस आर्टिकल के जरिए आपके लिए WhatsApp की 5 ऐसी नई सीक्रेट ट्रिक्स लाए हैं जिनसे आप WhatsApp में बहुत सी चीजों को आसान बना पाएंगे।
WhatsApp 5 New Hidden Secret Tricks
1. Copy – Paste The Image & Send in WhatsApp
Images को Send करने के लिए उस Image को Download करना पड़ता है जिसमें आपका Data और Space दोनों ही कम हो जाते हैं तो आज हम आपको Image को send करने का नया तरीका Step-By-Step बताने वाले हैं।
सबसे पहले Google, Crome या किसी भी Browser को Open करें और उस Image को 1 Second के लिए Hold करें, फिर Copy Image पर क्लिक करें और वापस WhatsApp पर आ जाए जिसे Image Send करनी है वहां पर जाएं और Keyboard को ऊपर करें आपको वहा पर Copied Image दिख जाएगी उस पर Click करें और Send कर दें। इससे आपका Data, Space और Time तीनों ही बचा पाएंगे।
Open Browser > Choose Photo > Tap & Hold > Copy Image > Open WhatsApp > Click On Keyboard > Paste Photo > Send
2. Font Styles With Symbols in WhatsApp
WhatsApp में अपने Messages के Text को आप Symbols से भी Stylish बना सकते हैं। यह कुछ Symbols हैं जिनसे आप Font को Sylish बना पाएंगे :
1. * (Asterisk) : इस Symbol से आप अपने Text को Bold कर सकते हैं आपको सिर्फ अपने Message के आगे और पीछे से ( * ) लगाना होता है इस Symbol को Asterisk कहते हैं या आम भाषा में कहें तो Star लगाना होता है। Asterisk को कुछ इस तरह *ORKYT* लगाना होता है। जिससे आपका Message कुछ इस तरह ORKYT दिखेगा।
2. _ (Underscore) : इस Symbol से आप अपने Text Message को Italics कर सकते हैं आपको सिर्फ अपने Message के आगे और पीछे से ( _ ) लगाना होता है इस Symbol को Underscore कहा जाता है। Underscore को कुछ इस तरह _ORKYT_ लगाना होता है।जिससे आपका Message कुछ ORKYT तरह दिखाई देगा।
3. ~ (Tilde) : इस Symbol से आप अपने Text Message को Strikethrough कर सकते हैं आपको सिर्फ अपने Message के आगे और पीछे से ( ~ ) लगाना होता है इस Symbol को Tilde कहा जाता है। Tilde को कुछ इस तरह ~ORKYT~ लगाना होता है।जिससे आपका Message कुछ ORKYT तरह दिखाई देगा।
अगर आप Asterisk, Underscore और Tilde को एक साथ Use करते हैं तो आपका Text Message और भी ज्याद Stylish दिखेगा। आपको इन ( *_~ ) तीनों Symbols को कुछ *_~ORKYT~_* इस तरह लगाना होगा ये तीनों Symbols लगने से आपका Text Message कुछ ORKYT इस तरह दिखाई देगा।