हैलो दोस्तो, आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि What Is AAA Game, ट्रिपल A गेम किन्हें कहा जाता है? क्या आपने कभी सुना है AAA गेम क्या होते हैं? या ट्रिपल A गेम किन्हें कहा जाता है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें.
कैसे बना AAA शब्द? और गेमिंग में AAA का क्या मतलब है?
सबसे पहले Nintendo नामक गेम की कम्पनी ने अपने कुछ बेहतरीन गेम की गुणवत्ता(Quality) को प्रदर्शित करने के लिए उन्होंने अपने गेम्स में सील/टैग लगाना शुरू कर दिया। यह सील केवल उन गेम्स में लगती थी जिनकी क्वालिटी अच्छी होती थी।
पर जब Xbox और Ps तरक्की करने लगे तो उन्हें चाहिए था ग्रेडिंग और रेटिंग सिस्टम जो सभी गेम्स पर लागू हो सके.
Also Read: भूली हुई Email Id कैसे ढूंढे
तो Xbox के द्वारा गेमिंग कन्वेंशन(Convention) में एक शब्द का यूज किया जाने लगा जो था AAA, यह शब्द US के ग्रेडिंग सिस्टम से लिया गया था जिसमें F को सबसे छोटा (Lowest) और A सबसे बड़ा (Highest) ग्रेड माना था.
फिर Ps ने भी अपने गेमों को A ग्रेड देना शुरू कर दिया जो कि गेम कि हाई क्वालिटी को दिखाता था। इन गेम्स को खेलने वाले ज्यादातर छात्र (Students) ही थे जो इस शब्द को काफी अच्छे से जानते थे फिर वो इन हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स को A ग्रेड ही नहीं बल्कि AAA ग्रेड देने लगे जिनका मतलब था –
- A – Quality
- A – Financially success
- A – Innovation
जहां हम किसी गेम की Quality और Innovation को उस गेम Trailer में ही देख लिया करते थे पर उस गेम की Financial success को हम गेम के अपलोड होने के बाद ही देख सकते थे.
What Is AAA Game, ट्रिपल A गेम किन्हें कहा जाता है ?
What is AAA game? इस प्रश्न का जवाब है, जब एक या एक से अधिक बड़ी कंपनियां मिलकर एक बड़े स्तर के गेम को बनाती हैं जिसकी कीमत लाखों डॉलरों में होती है एसे बड़े बजट वाले गेमों को AAA गेम कहा जाता है।
Activision, Sony, Electronics arts, Ubisoft और Rockstar जैसी बड़ी कंपनियां अरबों डॉलर की लागत से बनने वाले AAA गेम का निर्माण करती है।
AAA गेम में होने वाली खूबियां :-
Triple A गेम में हाई ग्राफिक्स, नवनीकरण(innovation), स्वतंत्र दुनिया(Open World), सफलता(Success), कहानी(Story) जैसी कई चीजें इन गेम्स में होती हैं।
उदाहरण : GTA, Witcher 3, Resident Evil 2 जैसे कुछ हैं जो AAA गेम्स हैं।
क्या मोबाईल गेम भी AAA गेम हो सकते हैं ?
ज्यादातर AAA गेम PC के लिए ही बनाए जाते रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी कंपनी ने मोबाईल डिवाइस के लिए AAA गेम नहीं बनाया है। आपको यह भी बता दें कि सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गेम Pubg PC और Pubg Mobile भी AAA गेम नहीं है।
Call of Duty mobile गेम को बनाने वाली कंपनी ACTIVISION ने अपने एक नए मोबाईल गेम को बनाने के लिए जॉब लिस्टिंग निकाली थी जिसमें उन्होंने Warzone Mobile को लेकर लिखा था कि हम दुनिया का पहला AAA मोबाइल गेम बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इस गेम को “WZM” कोडवर्ड भी दिया था।
Also Read : Associate Producer
Activision के जॉब पोस्टिंग और इंटरव्यू से छोटे-छोटे रेफरेंस मिलते रहते हैं कि Activision कम्पनी का नया गेम मोबाईल गेम Warzone Mobile है।
Call Of Duty Warzone Mobile दुनिया का पहला AAA मोबाईल गेम हो सकता है।
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि What Is AAA Game, ट्रिपल A गेम किन्हें कहा जाता है ?
Also Read: Call Of Duty Mobile Facts 2023
Frequently asked question
क्या AAA मोबाईल गेम बन सकता है ?
हां।
AAA गेम मोबाईल में कब तक आएगा ?
साल 2022 – 23 तक खेलने को मिल सकता है।
क्या WZM AAA game है ?
हां।