Email Id Kaise Nikale | How To Find Forgotten Email Id | Purani gmail ID Kaise Dhundhe

Email Id Kaise Nikale: अगर आपको अपनी ईमेल आईडी याद नहीं है, आप अपनी फेसबुक से जुड़ी Email ID या किसी से भी जुड़ी ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड भूल गए हैं, तो चिंता न करें, इस आर्टिकल की मदद से आप अपनी भूली हुई ईमेल आईडी को ढूंढे लेंगें.

अगर आप अपने Gmail Account का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप उसे रिकवरी ईमेल और नंबर की मदद से आसानी से रिकवर कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपनी ईमेल आईडी ही भूल जाते हैं तो उसे ढूंढने या रिकवर करने के गिने चुने रस्ते होते हैं.

लेकिन इस आर्टिकल में 8 ऐसे तरीके है जिनसे आप अपनी भूली हुई Email Id (ईमेल आईडी) ढूंढ सकते हैं. ईमेल आईडी मिलने के बाद आप उसे अपने मोबाइल में साइन इन करेंगे.

Email Id Kaise Nikale, Purani Email ID Kaise Dhundhe

अगर आप अपनी purani ईमेल आईडी (Email Id) भूल गए हैं या पुरानी ईमेल का पता लगाना चाहते हैं तो आप अपनी purani भूली हुई Email Id नीचे दिए गए 8 तरीकों की मदद से ढूंढ सकते हैं-

1. Google Recovery Mail (गूगल रिकवरी ईमेल) द्वारा अपनी पुरानी ईमेल आईडी को ढूंढे

किसी एक Gmail Account (जीमेल अकाउंट) को रिकवर करने के लिए उसमे कोई दूसरी ईमेल आईडी और नंबर को जोड़ते हैं ताकि अगर हम कभी अपनी पहली ईमेल का पासवर्ड भूल जाए तो उसे रिसेट करने के लिए रिकवरी ईमेल पर OTP प्राप्त कर सके.

यह हो सकता है कि आपके किसी जीमेल अकाउंट में वह ईमेल आईडी रिकवरी ईमेल के तौर पर जुड़ी हो जिसे आप भूल चुकें हैं. अपने जीमेल अकाउंट की रिकवरी ईमेल देखने के लिए यहां दो Methods (तरीके) हैं.

METHOD 1 – How To Find Forgotten Email Id by gmail recovery

आपके मोबाइल पर जितनी भी ईमेल आईडी Sign In (साइन इन) है, एक-एक कर उन सभी के रिकवर ईमेल को चैक करें, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

find your email hindi, How To Find Forgotten Email Id by gmail recovery

क्लिक करें- गूगल रिकवरी ईमेल चैक करें

STEP 1- ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करें, आप रिकवरी ईमेल के पेज पर आ जाएगे, रिकवरी ईमेल देखने के लिए लॉग इन करना होगा.

STEP 2- अपने इस ईमेल का पासवर्ड डाले और Next में क्लिक करें. आपको आपकी ईमेल मील जाएगी.

METHOD 2 – How To Find Forgotten Email Id

अगर आपको पासवर्ड याद नहीं तो आप दुसरे तरीके से अपनी रिकवरी ईमेल चैक कर सकतें हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

Find Your Old Email ID Using Google Recovery Mail, Google Recovery Mail (गूगल रिकवरी ईमेल) द्वारा अपनी पुरानी ईमेल आईडी को ढूंढे

क्लिक करें- रिकवरी ईमेल चैक करें

गूगल अकाउंट की रिकवरी ईमेल देखें
ऊपर लिंक में क्लिक करें या Mailbox ओपन करें > अकाउंट सिलेक्ट करें > Manage Your Google Account में क्लिक करें > Security के सेक्शन में जाए> नीचे Recovery Mail देखें  > आपकी पूरानी ईमेल आईडी.

Also Read: Poco F6 Processor Details

2. Facebook Recovery Email (फेसबुक रिकवरी ईमेल) के जरिए अपनी ईमेल आईडी खोजें

गूगल रिकवरी ईमेल की तरह ही फेसबुक रिकवरी ईमेल द्वारा हम अपने फेसबुक अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं.

आपके मोबाइल पर फेसबुक एप या ब्राउज़र पर जितने भी फेसबुक अकाउंट खुले (लॉग इन) हैं उन सभी की रिकवर ईमेल को चैक करें, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

Note- अगर इस ब्राउज़र में फेसबुक अकाउंट लॉग इन हैं तो नीचे लिंक का उपयोग करें-

क्लिक करें – मोबाइल पर फसबूक रिकवरी ईमेल चैक

क्लिक करें – डेस्कटॉप पर फेसबुक रिकवरी ईमेल चैक

फेसबुक अकाउंट की रिकवरी ईमेल देखें
ऊपर लिंक में क्लिक करें या फेसबुक ओपन करें > Setting & Privacy पर जाए > Setting पर क्लिक करें > Persnol Information पर जाए > Contact Info देखें > आपकी ईमेल आईडी.

Tip: फेसबुक एप और ब्राउज़र में लॉग इन FB अकाउंट को सेटिंग से लॉगआउट कर दुसरे अकाउंट्स को भी चैक करें.

3. Google Password Manager (गूगल पासवर्ड मैनेजर) की मदद से अपनी भूली हुई Email Id (ईमेल आईडी) प्राप्त करें, email id ka password kaise jane

जब भी आप किसी वेबसाइट ( Amazon, Flipcart, ) या एप में साईन-अप करते हैं या कहें कि अपना अकाउंट बनाते हैं तो Google Password Manager (गूगल पासवर्ड मैनेजर) आपको उस अकाउंट की जानकारी ( यूजर नेम, ईमेल आईडी और पासवर्ड) को पासवर्ड मैनेजर में सेव करने के लिए पूछता है.

यह हो सकता है कि आपके किसी पुरानी जीमेल अकाउंट में वहा ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड सेव हो जिसे आप भूल चुके हैं. अपनी भूली हुई ईमेल आईडी को ढूंढने के लिए सभी जीमेल अकाउंट के गूगल पासवर्ड मैनेजर को चैक करें-

How To Find Forgotten Email Id hindi, find your email hindi, mobile me apni email id kaise dhundhen-min, mai purani email id ko kaise dhundhu, purani email id ko dhundhen ke tarike

क्लिक करें- गूगल पासवर्ड मैनेजर चैक करें

आपके मोबाइल में जितने भी जीमेल अकाउंट है, ऊपर दाईं तरफ (Right Side) प्रोफाइल में क्लिक कर अकाउंट बदलें और सभी अकाउंट के पासवर्ड मेनेजर को चैक करें, यहाँ से आप अपनी Email Id आसानी से ढूंढ सकते हैं.

सभी जीमेल अकाउंट के गूगल पासवर्ड मैनेजर चैक करें
ऊपर लिंक में क्लिक करें या Mailbox खोलें > अकाउंट सिलेक्ट करें > Manage Your Google Account में क्लिक करें > Security के सेक्शन में जाएँ > नीचे Password Manager को ओपन करें > Google.com, facebook.com अन्य सभी वेबसाइट्स को ओपन करें > आपकी पूरानी ईमेल आईडी और पासवर्ड.

4. Browsers Password Manager (ब्राउज़र पासवर्ड मैनेजर) की मदद से अपनी Gmail Id पता करें

यह जीमेल पासवर्ड मैनेजर की तरह है, जब भी आप किसी ब्राउज़र में (Chrome, Edge, Safari, Opera) का इस्तेमाल किसी वेबसाइट में अकाउंट बनाने के लिए करते हैं तो ब्राउज़र आपको ईमेल और पासवर्ड को सेव करने के लिए पूछता है, आपके सेव में क्लिक करते ही यह सारी जानकारी उस ब्राउज़र के पासवर्ड मैनेजर में सेव हो जाती है.

अगर अपने कभी अपनी भूली हुई ईमेल आईडी से किसी वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाया था तो हो सकता हो कि ब्राउज़र के पासवर्ड मेनेजर आपको आपकी भूली हुई ईमेल आईडी मिल जाए.

find password usging Browsers Password Manager
Check chorme password manager

आपके मोबाइल में जितने भी ब्राउज़र है उन सभी के पासवर्ड मैनेजर को चैक करें, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

Chorme ब्राउज़र्स का पासवर्ड मैनेजर चैक करें
ब्राउज़र ओपन करें > ऊपर (दाईं तरफ) तीन डॉट में क्लिक करें > Setting पर जाए > Passswords के सेक्शन में जाए > सभी वेबसाइट्स को चैक करें > आपकी ईमेल आईडी.

5. How To Find Forgotten Email Id hindi By Using Mobile Number

आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके भी अपनी भूली हुई ईमेल आईडी का पता लगा सकते हैं. आपके पास जितने भी मोबाइल नंबर हैं, यह तरीका उन सभी में इस्तेमाल करें. इसके लिए नीचे दीए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

क्लिक करें- मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी ढूंढे

Step 1- ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करें,

  • अगर आपको याद हो कि अपने उस ईमेल में क्या नंबर जोड़ा था तो पहले उसे यहाँ डाले
  • यदि आपके पास बहुत से नंबर है या याद नहीं कि कौन सा नंबर उस ईमेल आईडी से जोड़ा था तो अपना कोई भी मोबाइल नंबर डाले और NEXT में क्लिक करें.
how to find email id by mobile number, mobile number se email id kaise nikale,apni email id bhul jane par kya karen, kya hum apki purani email id dhundh skte hai-min

Step 2- आपने उस जीमेल अकाउंट को जो भी नाम दिया था उसे एंटर करें और NEXT में क्लिक करें.

mobile number se email id kaise find krte hain, how to find email id by mobile number, mobile number se email id kaise nikale,apni email id bhul jane par kya karen, kya hum apki purani email id dhundh skte hai-min

Step 3- अगर आप No Account Found के पेज पर आते हैं तो आपने गलत नाम एंटर किया है, अब Try Again में क्लिक करें

Note- अपना नाम डाले या उस अकाउंट से मिलता जुलता जो भी आपको याद हो, नाम के अलग अलग कॉम्बीनेशन बनाकर ट्राई करते रहें .

Step 4- सही नाम एंटर करते ही आप Get a Verifiction Code के पेज पर आ जाएँगे, अब वेरिफिकेशन कोड (OTP) पाने के लिए नीचे Send में क्लिक करें.

mobile number se judi email id ka pata kaise lagaen

Step 5- आपको एक वेरिफिकेशन कोड (OTP) आएगा, उसे नीचे बॉक्स में एंटर करें और NEXT में क्लिक करें. इस मोबाइल नंबर से जुडी ईमेल आईडी आपको मील जाएगी. आपके पास जितने भी मोबाइल नंबर है यह मेथड उन सभी नंबर पर ट्राई करें.

Also Read: 5 Best Hindi Font In Canva

6. How To Find Forgotten Email Id hindi By Using Recovery Email, रिकवरी ईमेल की मदद से भूली हुई ईमेल कैसे जाने

जी हाँ दोस्तों, आप रिकवरी नंबर की तरह, रिकवरी ईमेल से भी अपनी भूली हुई ईमेल आईडी का पता लगा सकतें हैं.

यह हो सकता है कि आपने उस ईमेल आईडी में एक ऐसा रिकवरी ईमेल जोड़ा हो जो अभी आपके पास मौजूद है, आपके पास जितने भी ईमेल है, आप उनकी मदद से उस ईमेल का पता लगा सकतें हैं जिसे आप भूल चुकें हैं.

क्लिक करें- रिकवरी ईमेल से ईमेल आईडी ढूंढे

Step 1- ऊपर लिंक में क्लिक करें और रिकवरी ईमेल आईडी डाले.

  • अगर आपको याद हो कि अपने उस ईमेल में कौनसी रिकवरी ईमेल आईडी जोड़ी थी तो पहले उसे यहाँ डाले
  • यदि आपके पास बहुत सी ईमेल आईडी है या याद नहीं कि कौन रिकवरी ईमेल उस भूली हुई ईमेल आईडी से जोड़ी थी तो अपनी कोई भी Email id डाले और NEXT में क्लिक करें.
recovery email id se purani email id kaise nikale

Step 2- आपने उस जीमेल अकाउंट को जो भी नाम दिया था उसे एंटर करें और NEXT में क्लिक करें.

Step 3- अगर आप सही नाम एंटर करते हैं तो आप Get a Verifiction Code के पेज पर आ जाएँगे, अब वेरिफिकेशन कोड (OTP) पाने के लिए नीचे Send में क्लिक करें.

Step 4- आपके इस ईमेल में एक वेरिफिकेशन कोड (OTP) आएगा. कोड के आते ही उसे नीचे बॉक्स में एंटर करें और NEXT में क्लिक करें.

Step 5- इस ईमेल से जुडी ईमेल आईडी आपको मील जाएगी. आपके पास जितने भी ईमेल है यह मेथड उन सभी Email id पर ट्राई करें.

7. Autofill Entries (ऑटोफिल एंट्रीस) द्वारा इपनी ईमेल आईडी ढूंढें

जब भी आप किसी एप या वेबसाइट में अपनी ईमेल आईडी और नंबर द्वारा साईन अप करतें हैं या किसी वेबसाइट में लॉग इन करते हैं तों वह जानकारी Cached Data के रूप में उस एप और ब्राउज़र (Chrome, Safari, Opera) में सेव हो जाती है, ये सुविधा अगली बार लॉग इन करते वक्त हमारी सारी जानकारी खुद ही भर देती है.

आप जिस ईमेल आईडी को भूल चुके हैं आपने उस ईमेल आईडी से किसी ना किसी वेबसाइट पर साइनअप किया होगा. यह हो सकते हैं की साइनअप करते वक्त भरी गई जानकारी उस ब्राउज़र में ऑटो फिर एंट्री के रूप में सेव हो गई होगी हो.

आपके मोबाइल पर जितने भी ब्राउज़र हैं, उन सभी ब्राउज़र पर एक-एक कर नीचे दी गई वेबसाइट को ओपन करें-

सभी वेबसाइट को ओपन करें
Amazone    Flipcart    Facebook

दोस्तों, हमने आपको इस आर्टिकल ” How To Find Forgotten Email Id” में 7 ऐसे तरीके बताए जिनसे आप अपनी पुरानी ईमेल आईडी को ढूंढ सकते हैं. अगर अभी भी आपको अपनी पुरानी ईमेल आईडी या पासवर्ड नहीं मिल पा रहा है तो नीचे कमेन्ट करें, हमारी टीम आपकी जल्द से जल्द मदद करेगी

उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल Email Id Kaise Nikale में बताए गए  7 तरीको से अपनी भूली हुई ईमेल आईडी मील गई होगी.

FaQ :

क्या मै अपनी पुरानी ईमेल वापस पा सकता हूँ

गूगल पासवर्ड मैनेजर से आप अपनी पुरानी ईमेल वापस पा सकते हैं.

ईमेल आईडी वापस पाने का तरीका बताए.

इन 8 बहतरीन तरीको से आप अपनी Email वापस पा सकते हैं.

पुरानी Email Id निकलने का तरीका बताए.

गूगल रिकवरी ईमेल अपनी पुरानी ईमेल निकलने का अच्छा तरीका है.

ईमेल आईडी भूल गए कैसे पता करें

ब्राउज़र पासवर्ड मेनेजर से अपनी भूली हुई ईमेल जाने

ईमेल आईडी भूल चूका हूँ क्या करू

ऑटोफिल एंट्रीज़ से अपनी Email Id का पता करें

मैं अपना पुराना ई-मेल खाता कैसे ढूंढूं?

आप अपने मोबाईल नंबर से पुराना ईमेल आसानी से निकाल सकते हैं

बिना फोन नंबर के मैं अपना ईमेल कैसे रिकवर कर सकता हूं?

जी हाँ, रिकवरी ईमेल या नंबर के अलावा कई तरीके है अपना ईमेल रिकवर करने के

Electork

Electork इस वेबसाईट पर टेक्नोलॉजी, मोबाईल टिप्स और Blogging & Hosting की जानकारी शेयर करते हैं. इस फील्ड में 6 साल का एक्सपीरियंस हैं

Leave a Comment