Best Gaming Phone Under 15000: अगर आपका डिवाइस भी Heat और Lag करता है और इस प्रोब्लम की वजह से आप बार-बार हार जाते हैं और आप 2024 में Gaming Phone लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको 2024 Best Gaming Phone के बारे में बताएंगे।
गेमिंग फोन में प्रोसेसर, स्टोरेज, बैटरी लाइफ और गेमिंग सॉफ्टवेयर सब कुछ चाहिए होता है जिससे आप बेस्ट गेमिंग कर सकते हैं फिर चाहे वो PUBG हो, BGMI हो या फिर Freefire.
Best Gaming Phone Under 15000: 15 हजार के बजट वाले फोन में बैटरी, प्रोसेसर और Camera
इस आर्टिकल में हम आपको Best Gaming Phone Under 15000 लेने में मदद करेंगे और 5 Best Gaming Performance Phones के बारे में बताएंगे जो 15,000 के बजट में मिलेंगे। जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं।
2024 Best Gaming Phone, 5 Best Gaming Phone Under 15000
Table of Contents
1. Tecno Pova 5 Pro 5G
Techno Pova 5 Pro 5G फोन Best Gaming Phone Under 15000 लिस्ट में सबसे उपर आता है क्योंकि इस फोन में आपको Best Processor से लेकर बेस्ट कैमरा क्वालिटी मिलने वाली है।
Tecno Pova 5 Pro 5G स्मार्टफोन 2 Variants में आता है:
8 GB RAM | 128 GB STORAGE ₹14,999
8 GB RAM | 256 GB STORAGE ₹15,999
इसमें octa-core का MediaTek Dimensity 6080 5G Processor लगा हुआ है।
5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी और 68 W का Ultra Fast Charging सपोर्ट मिलता है।
6.78 inches की FHD+ Dot-in Display जो 120Hz का Refresh Rate के साथ आती है।
50 Megapixel के Dual Rear Camera हैं जो Dual Video Feature के साथ आता है।
Front में 16 Megapixel का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है।
अब बात करते है इस phone के एक Cool Feature के बारे में जो है इसकी 3D Textured Designed Body जो ARC Interface के साथ आती है, जो आपके गेमिंग स्मार्टफोन को और भी कूल लुक देता है।
Also Read: OnePlus 12 Full Details
2. iQOO Z7s 5G
Best Gaming Phone Under 15000 की लिस्ट में दूसरे नंबर में आता है iQoo का iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन जो सभी फीचर्स के साथ बजट का खयाल भी रखता है।
iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन 2 Variants में आता है:
6 GB RAM | 128 GB STORAGE ₹14,999
8 GB RAM | 128 GB STORAGE ₹15,999
इसमें octa-core के साथ Qualcomm Snapdragon 695 का Processor है, जो इस बजट का बेस्ट चिपसेट है।
4500 mAh की बैटरी के साथ 44W का Flash Charge सपोर्ट मिलता है।
6.38 inches की FHD+ Display जो 90Hz का Refresh Rate के साथ आती है।
64 Megapixel + 2 Megapixel के Dual Rear Camera है, जिसकी कैमरा क्वालिटी टॉप नॉच होने वाली है।
Front में 16 Megapixel का सेल्फी कैमरा है, जो काफी क्लियर सेल्फी निकलता है।
अब बात करते है iQOO Z7S 5G phone के एक Feature के बारे में जो है इसका Motion Control जो आपका गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बढ़ा देगा।
3. POCO X5 5G
POCO X5 5G स्मार्टफोन Best Gaming Phone Under 15000 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है जो प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले तीनों क्वालिटी के साथ और भी कई फीचर्स देता है।
POCO X5 5G स्मार्टफोन 2 Variants में आता है:
6 GB RAM | 128 GB STORAGE ₹14,999
8 GB RAM | 256 GB STORAGE ₹15,999
इसमें octa-core के साथ Qualcomm Snapdragon 695 का Processor है, जो कि इस प्राइस रेंज में स्नैपड्रेगन का सबसे बेहतरीन chipset होने वाला है।
5000 mAh की बैटरी और उसकेे साथ 33W का Flash Charge सपोर्ट भी इस स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। जिसकी चार्जिंग स्पीड बहुत फास्ट है।
6.67 inches की FHD+ Super Amoled Display जो 120Hz का Refresh Rate के साथ आती है। तो अब आप हाई रेजोल्यूशन में बिना लैग प्रोब्लम के खेल पाएंगे।
48 Megapixel + 8 Megapixel + 2 Megapixel के Triple Rear Camera है। जिसकी पिक्चर क्वालिटी बहुत अच्छी है।
Front में आपको 13 Megapixel का सेल्फी कैमरा मिलता है।
इस phone के आपको 7 5G Bands मिलने वाले हैं तो आपका डिवाइस भी सुपर फास्ट होने वाला है।
4. Realme 11x 5G
Realme 11x 5G Best Gaming Phone Under 15000 की सूची में चौथे नंबर में आता है, जो बेस्ट गेमिंग फोन में से एक है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में:
Realme 11x 5G स्मार्टफोन 2 Variants में आता है:
6 GB RAM | 128 GB STORAGE ₹14,999
8 GB RAM | 128 GB STORAGE ₹15,999
Realme 11x 5G फोन octa-core के साथ MediaTek Dimensity 6100+ का 5G Chipset मिलने वाला है।
5000 mAh की बैटरी के साथ 33W का SUPERVOOC Charging सपोर्ट मिलता है। तो अब आपको बैटरी प्रोब्लम से भी छुटकारा मिलने वाला है।
6.72 inches की FHD+ Super Amoled Display जो 120Hz का Refresh Rate के साथ आती है। अब आप स्मूथली गेमिंग कर पाएंगे।
48 Megapixel + 2 Megapixel के Dual Rear Camera है और बात करें इसकी पिक्चर क्वालिटी की तो काफी बेहतर होने वाली है।
Front में आपको 8 Megapixel का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो अच्छी सेल्फी क्लिक करता है।
5. Xiaomi Redmi Note 12 4G
Best Gaming Phone Under 15000 की लिस्ट में Xiaomi Redmi Note 12 4G आखरी फोन बेस्ट है जो बेस्ट गेमिंग परफॉमेंस देता है।
Xiaomi Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन 2 Variants में आता है:
6 GB RAM | 64 GB STORAGE ₹11,999
6 GB RAM | 128 GB STORAGE ₹13,999
Redmi Note 12 4G फोन में आपको octa-core के साथ Snapdragon 685 का Processor मिलने वाला है। जो की इतने Low Budget का बेस्ट प्रोसेसर होने वाला है।
5000 mAh की बैटरी के साथ 33W का SUPERVOOC Charging सपोर्ट मिलता है।
6.72 inches की FHD+ Super Amoled Display जो 120Hz का Refresh Rate के साथ आती है।
ये स्मार्टफोन 50 Megapixel +8 Megapixel + 2 Megapixel के Triple Rear Camera के साथ आता है।
Front में 13 Megapixel का क्लियर पिक्चर क्वालिटी वाला सेल्फी कैमरा है।