OnePlus 12 Full Specification | OnePlus 12 Price in India

OnePlus नए साल में अपना नया Smartphone OnePlus 12 Launch करने वाला है, तो इस आर्टिकल में हम OnePlus 12 Full Specification देंगे, साथ ही OnePlus 12 की India में Launch Date और इस स्मार्टफोन के India में Price के बारे में भी जानेंगे।

OnePlus 12 Full Specification, OnePlus 12 Full Details

OnePlus 12 Full Details
OnePlus 12 Full Details

OnePlus 12 के Camera, Peocessor, Battery, Display और सभी Qualities के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है:

OnePlus 12 Display

OnePlus 12 में QHD+ का Resolution, 6.82(inches) की बड़ी Screen Gorilla Glass Protection के साथ आता है। इसमें 1440×3168 pixels का Resolution Support के साथ-साथ 120 Hz का Refresh Rate भी है। तो आपको Graphics में कोई compromise नहीं करना पड़ेगा।

इस स्मार्टफोन कि Display में एक फीचर और मिलने वाला Dolby Vision
बात करें PPI (Pixels per inch) की तो 510 (PPI) के हैं। इस फोन में आपको Always on display भी देखने को मिलने वाला है।

OnePlus 12 Camera Details

OnePlus 12 के Cameras में हम सबले पहले Rear Cameras के Pixel औरउसमें यूज किए गए Lens Type और Camera Sensor के बारे में जानेंगे। जो 3 Cameras के साथ आता है।

Rear Cameras

  • 50 Megapixel का Wide-Angle जो Sony LYT-808 sensor के साथ आता है। [Main Camera]
  • 64 Megapixel (f/2.6) Telephoto Lens जो OmniVision OV64B 3.0X sensor केसाथ आता है।
  • 48 Megapixel (f/2.2) Ultra Wide-Angle Lens जो Sony IMX581 sensor के साथ आता है।

Video

Video में हमे highest 8K@24fps देखने को मिलने वाला है जिसकी क्वालिटी बेस्ट होने वाली है। 8K@24fps के साथ 4K Recording में दो ऑप्शन हैं 30fps/ 60fps, 1080p मेंतीन ऑप्शन देखने को मिलते हैं 30fps/ 60fps/ 240fps, इसी के साथ Auto HDR, gyro-EIS और Dolby Vision का support भी मिलता है।

OnePlus 12 Camera Details
OnePlus 12 Camera Details

Front Camera

32 Megapixel (f/2.4) का Camera Sony IMX709 sensor के साथ आता है।

Video

32 MP के Selfie Camera से अब आप 4K 30fps तक Recording कर सकते हैं और 1080p में 30fps, साथ ही इसमें Gyro-EIS मिलने वाला है। तो Front Camera भी Vlogging के लिए अच्छा ऑप्शन होने वाला है।

OnePlus 12 Processor

OnePlus 12 Processor
OnePlus 12 Processor

OnePlus 12 अबतक का सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन है जिसने Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4nm) के Processor के साथ AnTuTu Benchmark में टोटल 2,333,033 points मिले हैं। जो इस Chipset के सभी Android Smartphone से ज्यादा है।

Also Read: Poco F6 Processor Details

बात करें इसकी RAM और Internal Storage की तो वो 12GB RAM और 256GB Internal Storage के साथ-साथ 16GB RAM और 512GB/ 1TB Internal Storage, 24GB Ram 1TB Internal Storage वेरिएंट के साथ आता है।

Oneplus 12 Software

इस Phone में Android 14 Operating system और ColorOS 14 Skin के साथ आता है।

OnePlus 12 Sound

इसमें Stereo Speakers 24-bit/192kHz Hi-Res Audio के साथ देखने को मिलता है।

OnePlus 12 Body

इस स्मार्टफोन का Weight 220g (7.76 oz) है। बात करें इसके  Body Build कि तो Front Glass में (Gorilla Glass Victus 2) और Back Glass में (Gorilla Glass) के साथ साथ Aluminum Frame मिलने वाला है।
IP65, Waterproof और Dustproof का Support भी मिलने वाला है।

OnePlus 12 Network

GSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G की Network Technology मिलने वाली है जिससे ऑनलाइन Movies, Videos और Game खेलने में कोई परेशानी नहीं आने वाली है।

OnePlus 12 Battery

OnePlus 12 Battery Details
OnePlus 12 Battery Details

वनप्लस 12 में Li-Po 5400 mAh (non removable) की पॉवरफुल Battery Capacity मिलने वाली है। जो Fast Charging Super VOOC Support करता है। साथ ही OnePlus इस बार इस फोन में Wireless Charging Support लाने वाला है।

अब जानते हैं Type-C सपोर्टिंग OnePlus 12 की Charging Capacity के बारे में ये फोन 100W (wired), PD, QC, के इनबिल्ट सपोर्टिंग फीचर के साथ 1 से 100% तक सिर्फ 26 मिनट (advertised) में चार्ज हो जाता है। और 50W (wireless), 1 से 100% सिर्फ 55 मिनट (advertised) में चार्ज होने वाला है। इसी के साथ 10W की Reverse Wireless सपोर्ट भी मिलता है।

OnePlus 12 Features

OnePlus 12 में Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum जैसे Sensors मिलने वाले हैं।

OnePlus 12 Launch Date in India

OnePlus का अबतक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 12 को भारत (India) में लॉन्च करने वाला है। OnePlus का स्मार्टफोन को OnePlus 12 India में 23 January 2024 को लॉन्च होने वाला है।

OnePlus 12 Price in India

India में OnePlus 12 का 12GB 256GB लगभग ₹50,690 का मिल सकता है। और 16GB 512GB ₹56,000 का, 16GB 1TB ₹62,000 का और 24GB 1TB वेरिएंट लगभग ₹68,000 से ₹70,000 के बीच मिल सकता है।

Conclusion

OnePlus 12 अबतक के Android Smartphone में सबसे बेहतर होने वाला है क्योंकि इसमें Dolby Vision की Display, Snapdragon 8 Gen 3 जिसका AnTuTu Benchmark Score 2,333,033 points है जो कि इस Chipset के सभी Smartphones से ज्यादा है, तो आपको Gaming में कोई Compromise नहीं करना पड़ेगा। 5600 mAh की बैटरी और Camera जिसमें Sony के Sensors लगे हैं जो इस फोन को और भी Special बनाता है।

OnePlus 12 Android Smartphone Gamers और सभी Vloggers के लिए Best Choise हो सकती है।

Bhaskar Kathet

Leave a Comment