Cillian Murphy 10 Best Movies in Hindi: सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) आयरलैंड के एक मशहूर अभिनेता है, इनका जन्म 25 मई 1976 में डग्लस में हुआ था. Peaky Blinders Web Series में Thomas Shelby का किरदार निभाने से सिलियन मर्फी को एक अलग पहचान मिली है.
2023 में रिलीज हुई Oppenheimer मूवी में एक बार फिर से सिलियन मर्फी दिखें है, इस मूवी के बाद से ही उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई है . फैंस अब Cillian Murphy की Best Movies in Hindi देखना चाहते है Cillian Murphy 10 Best Movies in Hindi नीचे दी गई हैं।
Cillian Murphy 10 Best Movies in Hindi
10- Cillian Murphy Broken:
2012 की ये फिल्म जो कि हार्पर ली के निर्देश में बनी है, काफी हार्ट टचिंग और जमीनी मुवी है। ये मुवी डैनियल क्ले के एक उपन्यास टू किल अ मॉकिंगबर्ड से प्रेरित है। इस मुवी मे सिलियन मर्फी एक टिचर का रोल प्ले कर रहे है, इस फिल्म मे बहुत से कलकार होने के बाद भी मर्फी अपनी एक अलग छाप छोड़ने मे कमयाब रहे।
9- Cillian Murphy The Wind that Shakes that Barley:
ये फिल्म युद्ध पर आधारित है,जो की स्वत्रंता संग्राम आयरिश और आयरिश गृहयुद्ध पर बेस है। इसमे सिलियन मर्फी एक मेडिकम स्टुडेंट का रोल प्ले कर रहे है। वो नौकरी के लिये लंदन के अस्पताल मे जाने वाले होते है लेकिन वहा ब्लेक एंड टैन्स के अत्याचारों को देख कर नही जाते है बाद मे उनके साथ क्या क्या होता है मुवी को देख के पता चलेगा।
8- Cillian Murphy Sunshine:
सिलियन मर्फी की कम रेटिंग वाली मुवी ‘सनसाईन’ जो की बॉक्स ऑफिस मे भी सफल नही हुई जितनी इसे होनी थी। ये एक अंतरिक्ष यात्रा पर आधारित मुवी है। जिसके डाइरेक्टर डैनी बायल है। मुवी मे दिखाया गया है की जब साला 2057 मे सुर्य मर खत्म हो रहा होता तो पृथ्वी पर ठंड बड़ जाती है और कुछ अन्तरिक्ष यात्री रास्ता भटक जाते है। उनके साथ अन्तरिक्ष मे आगे क्या क्या होता है ये मुवी देख के पता चलेगा।
7- Cillian Murphy Disco Ping:
एंडा वाल्श नाटक पर आधारित सिलियन मर्फी की एक मुवी ‘डिस्को पिग्स’ है जिसमे दो युवाओं की एक जोड़ी जो कि एक ही दिन, एक ही समय, एक ही अस्पातल मे पैदा होते है और पडोसी होते है अपने पुरे जीवन एक दुसरे को जानते है। इस मुवी मे मर्फी पिग्स का रोल प्ले कर रहे है और एलेन कैसिडी रंड का। मुवी दोनों के प्यार और रोमांस की स्टोरी है।
6- Cillian Murphy A Quite place part ll:
सिलियन मर्फी की मुवी ए क्वाइट प्लेस पार्ट 2 हॉरर मुवी है। जिसमे मर्फी एम्मेट के किरदार मे नजर आएगे और पृथ्वी को राक्षसो से बचाएंगे। इस मुवी मे दिखाया गया है कि पहली फिल्म की घटना के बाद एबलिन ( एमिली ब्लाट ) अपने पुराने घर को छोड़ कर बाहरी दुनिया का समना करते है जहां उनकी मुलाकत एम्मेट से होती है। जिसके बाद क्या क्या होता है मुवी मे पता चलेगा। अगर आपको हॉरर मुवी पसंद है तो आपको इस मुवी को जरुर देखना चहिए।
5- Cillian Murphy Rad eyes:
Cillian Murphy 10 Best Movies in Hindi List की 5वीं मूवी रेड आई मनोवैज्ञानिक मुवि है जो कि वेस केवेल के निर्देशन मे बनाई गयी है, जिसमे सिलियन मर्फी को जेकसन रिपनर के साथ खुद को खोजने का भाग्य मिला। रेड आई मुवी एक महिला पर आधारित है जो कि डलस से मियामी रेड आई फ्लाइट से जा रही होती है। जिसे आतकंवादियों ने हाई जैक कर लिया होता है। उस महिला के साथ फ्लाइट मे क्या क्या होता है मुवी मे पता चलेगा
4- Cillian Murphy 28 Day later:
डैनी वायल के निर्देशन मे बनी फिल्म 28 डेज़ लेटर ने संक्रमित लोगों को बहुत प्रेरित किया, इस फिल्म मे सिलियन मर्फी ने एक कुरियर बोय की भुमिका निभाई है जो एक वायरस फैलने के बाद कोमा मे चला जाता है, जिम ( मर्फी ) की मुलाकात चर्च मे एक पीडित व्यक्ति से होती है जो उसे बतात है की उसने क्या क्या खो दिया।
3- Cillian Murphy Batman Begins:
अगर अपको सस्पेस मुवी देखने का शोक है तो सिलियन मर्फी की बैटमैन बिगिन्स मुवी जरुर देखे। ये मुवी किस्टोफर नोलन डाइरेक्ट की है जिसमे सिलियन मर्फी बैटमैन का रोल मे नजर आएगे जो कि मुवी का खलनायक है।
2- Cillian Murphy Inception:
Cillian Murphy 10 Best Movies in Hindi List की दूसरी ढासू मूवी इंसेप्शन है जो क्रिस्टोफर नोलन और सिलियन मर्फी की साथ मे तीसरी फिल्म है। मुवी मे सिलियन मर्फी एक कॉब और लियोनार्डो डिकैप्रियो ने डोम कॉब का रोल प्ले किया है, जो की लोगो के सपनो मे घुसकर उनके विचारों के साथ छेड छाड़ कर सकता है। अब कॉब को इस अपराधी को खत्म करने का मिशन दिया है। मुवी मे आगे क्या क्या होता है वो तो अपको देख के ही पता चलेगा।
Trending Movies in Hindi
1- Cillian Murphy Oppenheimer:
अगर आप सिलियन मर्फी के मेरे तरह बड़े फैन है तो अपको उनकी ओपनहाइमर मुवी जरुर देखनी चाहिए, जिसमे अपको उनकी कलाकारी मे कुशलता नजर आएगी। मुवी मे मर्फी एक वैज्ञानिक का रोल प्ले कर रहे है जो की पेहले परमाणु का निर्माण करता है। ये मुवी डॉ स्ट्रेंज मलटीवर्ष ओफ मेडनस जैसी मुवी की तरह अल्ग अलग समयसीमाओं पर आधारित है। अगर आप को एडवेंचर मुवी पसंद है तो अपको ये मुवी जरुर देखनी चाहिए।
Cillian murphy की Oppenheimer मूवी में Bhagavad Gita से एक श्लोक लिया गया है. असल जिंदगी में वैज्ञानिक Oppenheimer भागवत गीता से बहुत प्रभावित थे. गीता oppenheimer की पसंदीदा किताबों में से एक रही.
अगर आप Cillian Murphy के फैन हैं तो ये Cillian Murphy 10 Best Movies in Hindi जरूर देखनी चाहिए.