Parmanu Ki Sanrachna Notes In Hindi । परमाणु की संरचना

इस लेख में Class 11 Chemistry Chapter 2 Parmanu Ki Sanrachna Notes In Hindi को विस्तार पूर्वक दिया गया है चुकी यह पाठ परमाणु की संरचना अधिकतम परीक्षा में पूछा गया है, इस पाठ को सरलता से पढ़कर आप परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं।

प्रथम स्थान भी ला सकते हैं और इस पाठ के छोटे-छोटे नोट्स आपको पीडीएफ में उपलब्ध कराए गए हैं।

Class 11 Chemistry Chapter 2 Parmanu Ki Sanrachna Notes In Hindi

Class 11 Chemistry Notes In Hindi Lesson 2 । परमाणु की संरचना
Class 11 Chemistry Notes In Hindi Lesson 2 । परमाणु की संरचना

पाठ 2 [परमाणु की संरचना]

परमाणु के मोल कण

परमाणु किसी तत्व का वह सूक्ष्मतम कण है जो उस तत्व की रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेता है. सभी पदार्थों के मौलिक कण इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन होते हैं इस प्रकार परमाणु विद्युत उदासीन होता है।

इलेक्ट्रॉन की खोज (1817)

  जूलियन पालकर एवं बिलियन क्रूम्स ने गैसों के काम दाब पर विसर्जन नली (लगभग 60 सेमी लंबी) में उच्च वोल्टता (1000 वोल्ट) पर विद्युत प्रवाहित की और अध्ययन में अदृश्य किरणों की उत्पत्ति देखी, जो कहा कि नली पर एनोल्ड के पीछे हरे रंग की प्रतिदीप्ति उत्पन्न कर रही थी।

इस विसर्जन नली से निकलने वाली किरणें कैथोड किरणें कहलाती है।

कैथोड करने के गुणधर्म

• कैथोड किरणें सीधी रेखा में चलती है

• यह सुक्ष्म द्रव किरणों से निकलकर बनी होती है।

• यह किरणें विद्युत व चुंबकीय क्षेत्र में विक्षेपित हो जाती है।

• इनमें भेदन क्षमता पाई जाती है।

धन किरणे

धनात्मक करने की खोज गोल्डस्टिन ने 1886 में की थी। इन्होंने अपने प्रयोग में पाया की विसर्जन नलिका में द्वि द्रव कैथोड व एर्नोल्ड लेने पर उच्च विभावान्तर लगाने पर कैथोड के पीछे हल्की प्रतिदिप्ती उत्पन्न होती है. यह करने एर्नोल्ड से निकलती है. अतः एर्नोल्ड किरणे या धन किरणे कहलाती है।

धन किरणों के गुणधर्म 

• यह कितने सीधी रेखा में चलती है।

• धन किरणे सूक्ष्म द्रव करने से निकलकर बनी होती है।

• यह किरणे विद्युत एवं चुंबकीय क्षेत्र में विक्षेपित हो जाती है।

• इन करने की गति कैथोड किरणों की अपेक्षा कम होती है।

अतः सभी गैसों से प्राप्त धनावेशित कणों में प्रोटॉन उपस्थित होते हैं तथा प्रोटॉन सभी पदार्थों के मूल कण होते हैं।

महत्वपूर्ण – Class 11 Chemistry Chapter 3 Notes PDF In Hindi

महत्वपूर्ण – Class 11th Chemistry Chapter 5 Hindi Notes Pdf

परमाणु और आयन में अंतर 

परमाणुआयतन
परमाणु उदासीन होते हैंआयन आवेशित होते हैं
परमाणु में अष्टक पूर्ण नहीं होताआयन में अष्टक पूर्ण होता है
परमाणु में प्रोटॉन तथा इलेक्ट्रॉन की संख्या समान होती है।आयन में प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन की संख्या भिन्न-भिन्न होती है।

Class 11th रासायनिक विज्ञान पाठ 2 परमाणु की संरचना के नोट्स का PDF

• इस पीडीएफ में परमाणु के कणों विस्तार पूर्वक समझाया गया है।

• इस पीडीएफ में परमाणु के कणों और उनके खोजकर्ताओं के के बारे मे लिखा है।

• परमाणु के कणों और उनके खोजकर्ताओं ने कणों की खोज कब और कैसे की इसकी जानकारी दी गई है।

महत्वपूर्ण: ऊष्मागतिकी के नोट्स PDF Download

Electron, Proton और Nutron के खोजकर्ताओं को याद करने की आसान ट्रिक

ईटा पर नाच

कणखोजकर्ता
e– इलेक्ट्रॉन न्यूट्रॉनजेजे थॉमसन
p प्रोटॉनरदरफोर्ड
N न्यूट्रॉनचैडविक

इस लेख में Parmanu Ki Sanrachna Notes In Hindi को विस्तार पूर्वक समझाया गया है और इस लेख से जुड़ी कोई भी समस्या को आप हमसे कमेंट के माध्यम से साझा कर सकते हैं।

Hitesh Kumar

Hitesh Kumar क्लास 11th साइंस स्ट्रीम का स्टूडेंट है जो electork.com पर 11th Chemistry, Physics के हैंड रिटेन नोट्स देता है. साथ ही यह एक Free Fire प्लेयर भी है और FF और मोबाईल गेम्स के आर्टिकल भी लिखता है

Leave a Comment