Hostinger All Hosting Plans Review in Hindi 2024 | Single, Premium और Business Web Hosting

Table of Contents

Hostinger क्या है? 

Hostinger एक सस्ती, फास्ट और सेक्योर वेब होस्टिंग देने वाली कंपनी है. होस्टिंगर में 2,002,312 से भी ज्यादा लोग वेबसाईट बनाकर पैसा कमा रहे है और आप भी 2024 में वेबसाईट बनाकर अच्छी कमाई कर सकते है

हमारी वेबसाईट electork.com भी होस्टिंगर पर बनी हुई है जो 4 सालों से सुरक्षित और फास्ट चल रही है. हमारे पास 5 से ज्यादा होस्टिंगर हैं अकाउंट जिनपर 20 से ज्यादा वेबसाईट है.

2024 में आप Hostinger से होस्टिंग खरीदना चाहते है और होस्टिंगर पर वेबसाईट बनाकर पैसा कमाना चाहते है तो नीचे आपके जरूरत के सभी आर्टिकल है जिनकी मदद से आप होस्टिंगर पर वर्ल्डप्रेस, प्लगिन इंस्टाल और सभी जरूरी सेटिंग कर सकते है. READ ARTICLE >>

क्यों Hostinger से Buy करें होस्टिंग

  1. सस्ते प्लान फ्री डोमेन के साथ
  2. गूगल पे और Ptym जैसी आसान पेमेंट मेथड
  3. 1 क्लिक में वॉर्डप्रेस इंस्टॉल और वेबसाईट रेडी, कोडिंग की नोजेल की जरूरत नहीं
  4. वेबसाईट फास्ट लोड होगी
  5. 99.9% अपटाइम गारंटी, वेबसाईट कभी नहीं होती डाउन
  6. 30 दिन मनी बैक गारंटी, पैसे वापस
  7. 24 घंटे चैट सपोर्ट, जल्दी रिप्लाइ
  8. ट्रैफिक पढ़ने या घटने पर प्लान को अपग्रेड और डाउनग्रेड कर सकते है

Hostinger के प्लान

होस्टिंगर पर शेयर्ड होस्टिंग, क्लाउड होस्टिंग और VPS तीन तरह की होस्टिंग हैं, जिनके अंदर कई तरह के प्लान कम दामों पर मिलते है

Shared Web Hosting क्या हैं – इस तरह की होस्टिंग में कई सारी वेबसाईट एक ही सर्वर पर होस्ट होती है, सभी वेबसाईट एक ही सर्वर के CPU, RAM और Storage का इस्तेमाल करती है, इसी लिए शेयर्ड होस्टिंग के सभी प्लान सस्ते होते हैं जिसे हर कोई खरीद सके.

होस्टिंगर पर सबसे ज्यादा खरीदें जाने वाली Shared Web Hosting में ये तीन प्लान है-

Shared HostingPrice (1 साल के हिसाब से)
सिंगल वेब होस्टिंग159 रुपये/महिने से शुरू
प्रीमियम वेब होस्टिंग239 रुपये/महिने से शुरू
बिजनेस वेब होस्टिंग389 रुपये/महिने से शुरू

होस्टिंगर पर बड़ी वेबसाईट के लिए क्लाउड होस्टिंग भी मिलती है-

Cloud HostingPrice (1 साल)
क्लाउड स्टार्टअप849 रुपये/महिने से शुरू
क्लाउड प्रोफेशनल1399 रुपये/महिने से शुरू
क्लाउड एंटरप्राइज3399 रुपये/महिने से शुरू

क्या आप कन्फ्यूज है? होस्टिंगर से कौनसा प्लान खरीदें. आप जिस टोपिक पर ब्लॉग बनाना चाहते है, जिस निश में वेबसाईट बना रहे हैं उसमें कौनसी होस्टिंग आपके लिए अच्छी रहेगी, इसके लिए नीचे आर्टिकल देखें- होस्टिंगर का कौनसा होस्टिंग प्लान अच्छा है, कौनसा प्लान खरीदे?


होस्टिंगर पर लोग वेबसाईट बनाकर Google Adsense, Adsterra और Monetag से पैसे काम रहे है, कहीं आप पीछे न रह जाए!! जल्द शुरू करें-



Hostinger All Hosting Plans Review in Hindi 2024

Hostinger कंपनी 2004 में बनी थी, इसका शुरुआती नाम Hosting Media था, लेकिन 2011 में इसे होस्टिंगर के नाम से रीब्रांड किया गया. 2019 से होस्टिंगर को सस्ती और फास्ट होस्टिंग के लिए देने के लिए पहचान मिली. होस्टिंगर का डैशबोर्ड काफी ज्यादा आसान है जिसमे आप सभी जरूरी ऑप्शन को आसानी से देख सकते हैं. एशिया में होस्टिंगर के डेटासेंटर भारत और सिंगापूर में डेटाबेस होने की वजह से आपकी वेबसाईट फास्ट हो जाती है.

होस्टिंगर का डैश्बोर्ड और इंटरफेस

बाएं (Left) तरफ वेबसाईट को मैनेज करने के लिए सभी ऑप्शन हैं, होस्टिंगर के Dashboard में डोमेन नेम, प्लान नेम वेबसाईट की परफॉरमेंस रिपोर्ट और लास्ट 24 घंटों में कितना ट्राफिक आया देख सकते है

Hostinger सेक्योरिटी: Free SSL, Malvare Scanner, Under Attack Mode & 2FA

होस्टिंगर में सेक्योरिटी के लिए आपको फ्री में लाइफ टाइम के लिए SSL सर्टिफिकेट मिलता है, साथ ही आप ये भी देख सकते है कि किसी पायरेटेड यार नल्ड प्लगइन या थीम के वजह से आपकी वेबसाईट पर कोई मलवेर या वायरस का अटैक तो नहीं हुआ है

आप अपने होस्टिंगर अकाउंड को हैक होने से बचाने के लिए 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी ऑन कर सकते हैं जिससे आपको होस्टिंग में लॉगिन करते वक्त आपके ईमेल पर एक OTP आएगा, जिससे आप लॉगिन करेंगे

Hostingr Ddos Attack प्रोटेक्शन – Under Attack Mode

आजकल वेबसाईट पर Ddos Attack बढ़ते जा रहे है, लेकिन अगर आपकी वेबसाईट होस्टिंगर पर है तो आप बेफिक्र हो सकते है. Hostinger के Under Attack Mode को ऑन कर के आप स्पैमी और बोट ट्राफिक को रोक सकते हैं

होस्टिंगर डेटा सर्वर लोकेशन

होस्टिंगर के डेटा सर्वर 8 जगह पर हैं, जिसमें भारतीय उजर्स के लिए एशिया के भारत और सिंगापूर में करीबी डेटा सर्वर हैं

होस्टिंगर में डोमेन की कीमत

कुछ पॉपुलर सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले डोमेन एक्सटेंशन की एक साल की कीमत नीचे टेबल में दी गई है

डोमेन एक्सटेंशनकीमत (1 साल)
.in199 रुपये
.com499 रुपये
.online89 रुपये
.tech89 रुपये
.org1,239 रुपये

होस्टिंगर का फ्री डोमेन

होस्टिंगर की शेयर्ड होस्टिंग (Shared Hosting) प्लान में Single Web Hosting को छोड़ कर बाकी सभी तरह की होस्टिंग में आपको पहले साल के लिए फ्री में डोमेन मिलता है.



Single Shared Web Hosting Plan Review 2024

Hostinger में Single Web Hosting अपनी वेबसाईट शुरू करने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा प्लान हैं जिसे आप 159 रुपये प्रति महीने के हिसाब से 2,888 रुपये में 1 साल के लिए खरीद सकते हैं.

इसमे आपको एक साल के लिए फ्री में डोमेन नेम मिलेगा, इस प्लान में आप एक ही वेबसाईट बना सकते हैं. 50 Gb की SSD स्टोरेज, फ्री SSL, हफ्ते भर का बैकअप मिलता है.

साथी इस सिंगल वेब होस्टिंग प्लान में आप आगे चल कर अपनी वेबसाईट को किसी दूसरी होस्टिंग में फ्री में माइग्रेट कर सकते हैं Doss अटैक से बचाने के लिए क्लाउडफलेर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस प्लान में वेबसाईट की सुरक्षा के लिए मालवेर स्कैनर हैं, जब आप फ्री थीम या प्लगइन अपने वेबसाईट में इंस्टाल करते हैं तो उन्मे आने वाले वायरस और मालवेर को स्कैन करेगा और आपकी वेबसाईट को हैक होने से बचाएगा.


Hostinger Premium Web Hosting Plan Review 2024

प्रीमियम वेब होस्टिंग Hostinger का सबसे ज्यादा खरीदा जाने वाला प्लान है, ये प्लान 239 रुपये में 1 महीने के लिए मिलता है, लेकिन अगर आप 12 महीने के लिए लेंगे तो आपको 239 रुपये प्रति महीने के हिसाब से 2,868 रुपये में मिलेगा, जिससे आपको 4,920 रुपये की बचत होती है.

इसमें आपको मुफ़्त में डोमेन भी मिलता है, आप 100 वेबसाईट होस्ट कर सकते है, फ्री SSL, 100 GB की फास्ट SSD स्टोरेज मिलती है, साथ ही 100 ईमेल अकाउंट बना सकते हैं और अनलिमिटेड बैंडविड्थ मिलती है, जिससे वेबसाईट फास्ट लोड होती है.

आपके डिजिटल मार्केटिंग करियर की शुरुआत के लिए ये होस्टिंग प्लान बेस्ट है, अगर आप बिगनर है और अपनी वेबसाईट बनाना चाहते है तो प्रीमियम वेब होस्टिंग लें.


Hostinger Business Web Hosting Plan Review 2024

होस्टिंगर में बिजनस वेब होस्टिंग ऑल इन वन प्लान है जिसमें सभी एडवांस फंगशन देखने को मिलते हैं. इस प्लान की कीमत 389 रुपये महीने है, लेकिन 1 साल के लिए बिजनस प्लान लेने पर आपको 3720 रुपयों की बचत होती है और ये प्लान सिर्फ 5200 रुपये का पड़ता है.

इस प्लान में 1 साल के लिए मुफ़्त डोमेन, फ्री SSL, 100 वेबसाईट की कैपेसिटी के अलावा कई फीचर है


Hostinger Cloud Startup Web Hosting Plan Review 2024

आप जिस वेबसाईट पर ये आर्टिकल पढ़ रहे है, वो वही क्लाउड स्टार्टअप प्लान पर ही होस्ट हैं. अगर आप अपनी वेबसाईट को बड़े लेवल पर लेजाना चाहते हैं तो ये सही प्लान है. इस प्लान की खासियत वेबसाईट की स्पीड बढ़ाना है जो गूगल डिस्कवर के लिए जरूरी है

849 रुपये महीने के हिसाब से आने वाले इस प्लान की 1 साल की कीमत 12,000 रुपये है, जो इस प्लान की खासियत के हिसाब से कम है. 1 महीने से अच्छा अगर आप 1 साल के लिए लेते हैं तो आप अपने 10,200 रुपये बचाएंगे

क्लाउड प्लान में डेडिकेटेड आईपी और डेडिकेटेड सर्वर मिलता है जो किसी के साथ शेयर नहीं होता, इस सर्वर में सिर्फ आपकी वेबसाईट होती है, जिससे हैक होने का या अटैक होने का खतरा नहीं होता.

Hostinger Cloud Startup Web Hosting Plan Details
Hostinger Cloud Startup Web Hosting Plan Details

होस्टिंगर के इस प्लान मे 200 GB की सुपर फास्ट SSD स्टोरेज मिलती है और 3 GB की रैम मिलती है जो वेबसाईट की परफॉरमेंस को ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने पर बनाए रखता है

इस आर्टीले में दी गई जानकारी को होस्टिंगर के हर ने अपडेट के बाद बदला जाता है जिससे आपको होस्टिंगर के सही प्राइज के साथ सटीक जानकारी मिले.

बिगनर्स के लिए किस होस्टिंग का प्लान सही है

बिगनर्स के लिए होस्टिंगर का प्रीमियम होस्टिंग प्लान सही है

होस्टिंगर पर किस किस तरह की वेब होस्टिंग है

Hostinger पर शेयर्ड होस्टिंग, क्लाउड होस्टिंग और VPS तीन तरह की होस्टिंग हैं

होस्टिंगर का कौनसा वेब होस्टिंग प्लान सही है

शेयर्ड होस्टिंग में Single, Premium और Business Web Hosting जैसे 3 प्लान हैं

Electork

Electork इस वेबसाईट पर टेक्नोलॉजी, मोबाईल टिप्स और Blogging & Hosting की जानकारी शेयर करते हैं. इस फील्ड में 6 साल का एक्सपीरियंस हैं

Leave a Comment