Poco कंपनी बहुत जल्दी अपने नए धांसू Smartphone Poco F6 को भारत में लॉन्च करने जा रही है, इस लेख में Poco F6 Processor Details के बारे में बताया गया है, अगर आप एक गेमर हैं या वीडियो शूट करना चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए बेस्ट हैं
POCO कंपनी POCO F6 Smartphone को दिसंबर महीने में ही लॉन्च करने वाली है। यह एक फ्रेंडली बजट Smartphone होने वाला है। तो आइये इस लेख के माध्यम से Poco F6 Processor Details के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Poco F6 Processor Details
POCO F6 को दो अलग-अलग प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। पोको F6 प्रो को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1) प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा, जबकि POCO F6 को Qualcomm Snapdragon 695 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695) प्रोसेसर के साथ मार्केट में आएगा.
Processor | CPU | GPU |
---|---|---|
Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 | 3.2 GHz octa-core Kryo | Adreno 730 |
Qualcomm Snapdragon 695 | 2.2 GHz octa-core Kryo 660 | Adreno 619 |
ये भी पढ़ें: Iqoo Z7 Pro 5g Specifications
Poco F6 Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 Processor Details
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 एक हाई एंड प्रोसेसर है जो फास्ट परफॉर्मेंस और गेमिंग स्मार्टफ़ोन के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये एक 3.2 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 4nm TSMC प्रोसेस पर आधारित है। इसमें एक क्रायो CPU और एक एड्रेनो 730 GPU है.
Poco F6 Qualcomm Snapdragon 695 Processor Details
Poco F6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 एक मीडियम रेंज का प्रोसेसर जो नॉर्मल गेमिंग, विडिओ एडिटिंग के लिए बना है. ये 2.2 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 6nm TSMC प्रोसेस पर आधारित है। इसमें एक क्रायो 660 CPU और एक एड्रेनो 619 GPU है
दोनों ही प्रोसेसर गेमिंग और विडिओ एडिटिंग जैसे भारी टास्क को अच्छे से हेंडल कर सकते हैं, लेकिन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 किसी भी टास्क को तेजी से पूरा कर लेता है.
Also Read- दिसंबर 2023 में लॉन्च होंगे ये 5 मोबाईल
Will the Processor Help In Gaming or Not?
POCO F6 Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ लांच किया जाने वाला है जो की गेमिंग के लिए एक पावरफुल प्रोसेसर माना गया है। इस प्रोसेसर के मदद से आप POCO F6 में Call of Duty और PUBG जैसे बेहतरीन मोबाइल बहुत आसानी के साथ खेल सकते हैं। इस प्रोसेसर के चलते आपका गेम न कभी भी नहीं रुकेगा और न ही Lack होगा।
Launch Date of POCO F6 In India
POCO F6 Launch Date काफी पास है। रिपोर्ट के अनुसार, POCO कंपनी का नया Smartphone Poco F6 भारत में 16 दिसंबर 2023 को लांच किया जा सकता है। इस Smartphone में कई सारे बेहतरीन फीचर्स मौजूद है जो इसे यूनीक Smartphone बनता है। इस फोन के बेहतरीन फीचर्स के बारे में हमने लिख के नीचे बताया है।
ये भी पढ़ें: Redmi 13C Price & Details
POCO F6 Display
POCO F6 6.72 इंच के Super Amoled डिस्प्ले के साथ आता है। इस Smartphone का पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 × 2400 हैं। इस Smartphone में सबसे बड़ा खास बात यह है कि इसमें करने का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास V5 का प्रोटेक्शन का सुविधा मिलता है। यह Smartphone पंच होल डिजाइन के साथ बनाया गया है जिसके डिस्प्ले बेजल नहीं है।
POCO F6 Camera
POCO F6 में क्वॉड कैमरा सिस्टम दिया गया है। इस Smartphone का प्राइमरी कैमरा 64 MP का है, जिसमें f/1.8 अपर्चर है। इस इस Smartphone का दूसरा कैमरा 12 MP का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा है, जिसमें f/2.2 अपर्चर है। वहीं इसका तीसरा कैमरा 8 MP का माइक्रो कैमरा है जिसमें f/2.4 अपर्चर है।
इसके अलावा फोन में मौजूद चौथ कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर है, जिसमें f/2.4 अपर्चर है। POCO F6 मैं फ्रंट कैमरा के रूप में 50MP का कैमरा दिया गया है जिससे शानदार सेल्फी या वीडियो कॉलिंग किया जा सकता है। इसमें फ्रंट कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग 1920×1080@30fps पर किया जा सकता है।
POCO F6 Battery And Features
यह Smartphone लंबे बैटरी लाइफ के साथ आता है। POCO F6 में 5000mah की लिथियम-पॉलीमर बैटरी दिया गया है। यह बैटरी इस Smartphone को पूरे दिन बहुत आराम से चला सकती है।
एक बार चार्ज करने के बाद आपको डायरेक्ट से रात में ही चार्ज करना होगा। 0% से 100% चार्ज होने में इस Smartphone को लगभग 2 घंटे का समय लग सकता है।
POCO F6 Expected Price
Poco F6 की ऑफिशियल कीमत अभी तक लागू नहीं कि गई हैं, इस स्मार्टफोन को 6 दिसंबर 2023 को लॉन्च की जाने की संभावना है। भारत में पोको F6 की अनुमानित कीमत 36,990 होने की उम्मीद है। यह कीमत पोको F6 की शुरुआती कीमत हो सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 Best Hindi Font In Canva
ये भी पढ़ें: Infinix Hot 40 17,000 रुपए में ऑल इन वन मोबाईल